भदोही में CMS ने फ्री में इलाज के लिए मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा, योगी से लगाई मदद की गुहार
भदोहीPublished: Sep 22, 2023 03:18:53 pm
Bhadohi News: भदोही के एक शख्स ने बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सौरभ प्राइवेट हॉस्पिटल भेजकर फ्री में इलाज करने की बात कही थी। लेकिन पैसे के लिए 9 दिन तक टांका नहीं काटा गया।
Bhadohi News: उतर प्रदेश के भदोही जिले के स्टेशन रोड स्थित बलवंत सिंह हॉस्पिटल के सीएमएस पर मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने का आरोप लगा है। पीड़ित ने वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टर ने मरीज को सौरभ नाम के प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के लिए कहा था। पीड़ित ने कहा कि सीएमएस ने सरकारी अस्पताल में सही इलाज न होने की बात कहकर मरीज को अपने प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने की बात कही और इलाज के खर्च का पैसा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लेने का भरोसा दिलाया।