scriptवामपंथियों ने पेट्रोलियम प्रदार्थों की महंगाई पर बुलन्द की आवाज | Communist Party of India protest against petrol price | Patrika News

वामपंथियों ने पेट्रोलियम प्रदार्थों की महंगाई पर बुलन्द की आवाज

locationभदोहीPublished: Jun 20, 2018 03:26:40 pm

कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

Communist Party of India protest against petrol price

वामपंथियों ने पेट्रोलियम प्रदार्थों की महंगाई पर बुलन्द की आवाज

भदोही. देश में लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस सहित अन्य पेट्रोलियम प्रदार्थो के बढ़ रहे दरों के खिलाफ वामपंथियों ने कलेक्ट्रेट पर आवाज बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बढ़ती इशन महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मूल्य घटाने को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में माग किया गया कि पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल और रसोई गैस के हर महीने हो रहे मूल्य बृद्धि पर रोक लगाई जाए।
पेट्रोलियम प्रदार्थो के मूल्य वृद्धि से लगातार किराया, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोगी वस्तुओं की बढ़ती महंगाई पर रोक लगाया जाना चाहिए। पेट्रोल 40, डीजल 30 और मिट्टी के तेल को 10 रुपया लीटर करने के साथ रसोई गैस 400 प्रति सिलिंडर किया जाना चाहिए। इस दौरान पेट्रोलियम कम्पनियों के निजीकरण पर रोक लगाने के साथ पेट्रोलियम कम्पनियों में खाली पदों पर नियुक्तियां की जाय।
इस दौरान भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला मंत्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, देश मे लगातार पेट्रोलियम प्रदार्थो में हो रही मूल्य वृद्धि से महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है और इससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है।
सरकार को जल्द से जल्द मूल्य घटना चाहिए ताकि देश की जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके। इस दौरान धरना प्रदर्शन में मुलाल पाल, राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया, रामसजीवन, पंधारी यादव, शोभनाथ गौतम, उर्मिला देवी, सुशील देवी, राजेन्द्र यादव, जगनारायण, चंदन कुमार, दीनदयाल, श्याम देवी, रामचन्द्र,बन्धन राम सहित अन्य लीग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो