scriptमांगे पूरी न होने पर कांग्रेसियों ने रेल रोकने की दी चेतावनी, देखें तस्वीरें | Patrika News
भदोही

मांगे पूरी न होने पर कांग्रेसियों ने रेल रोकने की दी चेतावनी, देखें तस्वीरें

3 Photos
6 years ago
1/3

सात सूत्री मांग पत्र सौपते प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग वर्षों से हो रही है, लेकिन रेल अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जबकि पूर्वा एक्सप्रेस से सफर करने को सैकड़ों यात्री वाराणसी व अन्य स्टेशनों पर पूर्वा एक्सप्रेस पकड़ने जाते हैं। यह भदोही वासियों, व्यापारियों के लिए नाइंसाफी है। पीसीसी सदस्य मुशीर इकबाल ने कहा कि, लाखों रुपये धन प्रतिदिन स्टेशन अर्जित करता है। बावजूद स्टेशन मूल भूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, साफ सफाई के आभाव का दंश झेल रहा है।

2/3

प्लेट फार्म संख्या दो की लम्बाई 700 मीटर है और टीनशेड विस्तार मात्र 150 मीटर ही किया गया है। ठंड, गर्मी व बरसात में यात्री दिक्कत झेलने को विवश हो रहे हैं। टीन शेड के विस्तार को वरियता दिया जाय। औद्योगिक नगरी कानपुर के लिए भदोही से प्रातः नई ट्रेन चलाया जाय। साथ ही स्टेशन पर आवागमन प्रस्थान की जानकारी के लिए डीजिटल डिस्पले व्यवस्था की जाए। स्टेशन प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरा, साफ सफाई व दोनो प्लेट फर्मो पर शौचालय निर्माण कार्य एक माह में सुनिश्चित किया जाय।

3/3

स्टेशन अधीक्षक ने समस्या समाधान का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कमर मलिक, रविशंकर मिश्र, संजू दूबे, काशीनाथ, मसूद आलम, प्रेमबहादुर उपाध्याय,स्वालेह अंसारी, करमचंद्र बिंद, निजामुद्दीन मंसूरी, अरशद मलिक, बद्री प्रसाद, सेख अशलम, अतीक खां, खुर्शीद खां, फरीद कुरैशी, सेख अजहरुद्दीन, इश्तियाक अहमद जोगी, नूरआलम, आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.