बरेली पहुंच गई थी भदोही की कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
स्वास्थ्य विभाग की टीम बरेली से वैक्सीन ले आयी भदोही

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों के कारण भदोही जिले को आवंटित कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बरेली पहुंच गया था जिसकी जानकारी होने के बाद भदोही जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। यहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हुई तब जाकर टीकाकरण से एक दिन पहले वैक्सीन भदोही में लाया गया शनिवार से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के तीन चिकित्सा केंद्रों 100-100 की संख्या में 300 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में बरेली से कोरोना वैक्सीन यहां आ गई है। अभी कुल 6480 डोज जनपद में आया है, जिसमे 16 जनवरी से हो रही शुरुआत में प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाना है, इस तरह कुल मिलाकर तीन केंद्रों पर 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना अभी निर्धारित हुआ है। आगे जैसा शासन का निर्देश होगा, उसी हिसाब से आगे की योजना बनाई जाएगी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और उसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि भदोही में लाई जाने किसी कारणवश बरेली जनपद पहुंच गई थी। इसके बाद भदोही जनपद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पूरी तैयारी के साथ बरेली पहुंची, जहां से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन भदोही लाई गई। इस दौरान वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेनटेन रखने का पुख्ता इंतजाम किया गया था। वैक्सीन को स्वास्थ्य विभाग के कार्यलय में सीसीटीवी की निगरानी में स्टोर किया गया है।
By Mahesh Jaiswal
अब पाइए अपने शहर ( Bhadohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज