scriptशिव की भक्ति में रमे दिव्यांग कृष्ण कुमार, ट्राईसाइकिल के सहारे चार साल से कर रहे कांवड़ यात्रा | Disabled Krishna kumar kanwar yatra from 4 years on tricycle | Patrika News

शिव की भक्ति में रमे दिव्यांग कृष्ण कुमार, ट्राईसाइकिल के सहारे चार साल से कर रहे कांवड़ यात्रा

locationभदोहीPublished: Jul 29, 2019 03:18:04 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

दिव्यांगता को मात देकर हर वर्ष पूरी करते हैं 125 किमी की कांवड़ यात्रा

Disabled Krishna kumar

Disabled Krishna kumar

भदोही. सावन के पवित्र माह में प्रयाग से काशी तक जलाभिषेक के लिए हजारों कांवड़िया यात्रा कर रहे हैं। कोई वाहन से तो कोई पैदल अपनी कांवड़ यात्रा को पूरा कर रहा है लेकिन इस दौरान नेशनल हाइवे पर कांवड़ियों के भक्ति का अलग कग रूप देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिव्यांग कांवड़ियों की भक्ति देखने लायक ही है जो दिव्यांग होते हुए भी 125 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा को पूरा कर रहे हैं।
ऐसे ही प्रयागराज के सैदाबाद के कांवड़िया कृष्ण कुमार हैं को जो दिव्यांग होते हुए भी अपनी ट्राईसाइकिल के सहारे हर वर्ष सवा सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करते हैं। कृष्ण कुमार बताते हैं कि वो चौथी बार जलाभिषेक करने प्रयाग से गंगा जल लेकर काशी जा रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद उनकी सारी थकान दूर हो जाती है और उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है।
By-Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो