script

भाजपा प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल विडियो में विशेष वर्ग पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी का आरोप

locationभदोहीPublished: May 04, 2019 04:16:01 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

गोपीगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Ramesh Bind

Ramesh Bind

भदोही. लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिन्द की एक वायरल वीडियो ने मुश्किलें बढ़ा दी है। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रमेश बिन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसमें भाजपा प्रत्याशी ब्राह्मण वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी करते दिखे थे जिसके बाद उन्हें लगातार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द मिर्ज़ापुर जिले के मंझवा से पूर्व विधायक रह चुके हैं कुछ महीनो पहले उन्हें बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था जिसके बाद रमेश बिन्द को भाजपा ने भदोही से टिकट दिया है। बीते कुछ दिनों से उनका एक विवादित वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह ब्राहम्णों को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी करते दिख रहे है। आरोप है कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि वो मंच से भाषण देने के दौरान कहा था की मिर्ज़ापुर में ब्राहण उनके नाम से कांपते है वह जनेऊ देखकर वहां ब्राह्मणों को पिटवाते हैं साथ ही एक मामले में थाना तक फूकवाने का उन्होंने जिक्र किया है। यह वीडियो जब सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा प्रत्याशी का लोगो ने जमकर विरोध किया वीडियो को संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने गोपीगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी जिस पर गोपीगंज कोतवाली में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है वही इस मामले में भाजपा के प्रत्याशी का कहना था की जो वीडियो वायरल हुआ है वह फर्जी है।
BY-Mahesh Jaiswal

ट्रेंडिंग वीडियो