scriptनेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार मालवाहक पलटने से पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर | five people badly injured in road accident at bhadohi | Patrika News

नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार मालवाहक पलटने से पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

locationभदोहीPublished: Nov 17, 2017 05:00:21 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

मालवाहक का टायर पलटने से हुआ हादसा

road accident

सड़क हादसा

भदोही. जिले के औराई थानाक्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। मालवाहक पर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाहबाद जिले के मुंडेरा मंडी से वाराणसी के कछवा मंडी अदरक लाद कर जा रही टाटा माल वाहन का टायर महराजगंज चौराहे पर भ्रष्ट हो गया। टायर भ्रष्ट होते ही मालवाहक अनियंत्रित हो गयी और पलटते हुए बीच डिवाइडर पर खड़ा हो गया। हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनकी उपचार किया जा रहा है।
इस घटना में माल वाहन पर सवार पांच लोग घायल हो गये जिसमें तीन की स्तिथि गम्भीर बतायी जा रही है। दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। मामूली घायलों में जयप्रकाश बिंद उम्र 32 वर्ष निवासी कटहरा हंडिया इलाहाबाद और राजू 30 वर्ष निवासी शिलाडीह हंडिया को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई भर्ती कराया गया और गम्भीर रूप से घायल संगम 32 वर्ष निवासी कटहरा हडिया को औराई समुदायिक स्वास्थ केंद्र से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिये रेफर किया गया और अन्य दो गम्भीर रूप से घायलो को जिनकी पहचान नही हो पायी है उनको महराजगंज के निजी अस्पताल के एम्बुलेन्स से वाराणसी ले जाया गया। मौके पर औराई थानाध्यक्ष शेषधर पांडे मय फोर्स पहुँच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया ।
सुबह का समय होने से बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी अन्यथा जिस जगह पर ये हादसा हुआ वो मार्केट का काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका माना जाता है , इस हादसे से स्थनीय लोगों को 2008 की घटना याद ताजा कर गयी जिसमें डिवाइडर पर खड़े लगभग 10-12 लोगों को असंतुलित डी सी यम द्वारा कुचलते हुए सड़क उस पार चली गयी थी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो