भदोही

डीसीएम और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर, चार घायल

अस्पताल में कराया गया भर्ती

भदोहीMar 02, 2019 / 12:58 pm

sarveshwari Mishra

रोड एक्सिडेंट

भदोही. यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चकपडौना के पास गुरुवार की देर रात लगभग 11:00 बजे वाराणसी से इलाहाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज की बस चकपड़ौना ढाबे के पास खड़ी डीसीएम से जा भिड़ी। बस-डीसीएम भिडंत मे 04 लोग घायल बताये गये हैं।
यह भी पढ़ें

इस कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा 2019 लोकसभा चुनाव में साफ हो जाएगा बीजेपी और सपा बसपा का सूपड़ा



प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात वाराणसी से प्रयागराज को जा रही रोडवेज बस तेज रफ्तार से जाते सड़क पर खड़े डीसीएम से जा भिड़ी। जिससे बस पर बैठे रामनाथ बिट्ठल 40 वर्ष विष्णुपुर मेहंदीपुर गया,परनौ 12 वर्ष पुत्र महेंद्र लाल विष्णुपुर मेहंदीपुर गया, वीरेंद्र कुमार यादव 45 वर्ष हिम्मतगंज प्रयागराज ,रविंद्र यादव 30 वर्ष मोतीलाल नेहरू कॉलेज का छात्र प्रयागराज घायल हो गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । वहीं रोडवेज की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
BY-Mahesh jaiswal

Hindi News / Bhadohi / डीसीएम और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर, चार घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.