script4 सेमी प्रति घण्टे की गति से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, कटान की जद में कोनिया | Ganga water level increase due to continue in bhadohi | Patrika News

4 सेमी प्रति घण्टे की गति से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, कटान की जद में कोनिया

locationभदोहीPublished: Sep 13, 2018 07:11:08 am

Submitted by:

Sunil Yadav

उफान मारती पानी की लहरों को देख तटवर्ती गांव के वाशिंदों में दहशत

कोनिया क्षेत्र के छेछुआ भुर्रा गांव में करार छूकर गंगा मिट्टी चीरती दिख रही है

कोनिया क्षेत्र के छेछुआ भुर्रा गांव में करार छूकर गंगा मिट्टी चीरती दिख रही है

भदोही. पहाड़ी क्षेत्रों और स्थानीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा उफान मारने लगी हैं। पिछले दिनों जहां जल स्तर में जहां धीमी गति से जलबढ़ाव हो रहा था वहीं पिछले दो दिन में जलवृद्धि ने पहले 5 फिर 4 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ ली। बढ़ रहे गंगा के जल स्तर व उफान मारती पानी की लहरों को देख तटवर्ती गांव के वाशिंदों में दहशत व्याप्त होने लगी है। कटान ने जोर पकड़ ली है कोनिया क्षेत्र के छेछुआ भुर्रा गांव में करार छूकर गंगा मिट्टी चीरती दिख रही है। उल्लेखनीय है कि कोनिया क्षेत्र गंगा की धाराओं से तीन तरफ से घिरा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ यहां मिट्टी कटान बड़ी तेजी से होता है। इस कटान के चलते हरिरामपुर गांव का ज्यादातर हिस्सा गंगा में समा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो