5 हजार रुपये रिश्वत लेते कर्मचारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- पीड़ित ने की थी विजिलेंस ऑफिस में शिकायत
- टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के लिये बिछाया था जाल
- भदोही के कलेक्ट्रेट अभिलेखागार में था कर्मचारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. विजिलेंस की टीम ने भदोही कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार से अभिलेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभिलेखपाल शाहिद अली नक्शा बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस ले रहा था। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें- ग्राम पंचायत भंग होने के बाद प्रशासन ने नियुक्त किया प्रशासक, इन कर्मचारियों को रास नहीं आ रहा फैसला
विजिलेंस टीम ने बताया कि जिले के कुरमैचा निवासी रविन्द्र ने वाराणसी विजिलेंस ऑफिस में अभिलेखपाल पर नक्शा बनाने के नाम पर उससे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। कंप्लेन के बाद एसपी विजिलेंस ने एक टीम गठित कर भेजा, जिसने अभिलेखपाल शाहिद अली को फरियादी से पांच हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर टेंशन ख़त्म, अब 31 मार्च तक बढ़ी डेडलाइन
इस मामले में ज्ञानपुर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाकर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। फरियादी रविन्द्र ने बताया कि अभिलेखपाल उससे लगातार रिश्वत ले रहा था और उसने जमीन का नक्शा बनाने के लिए उससे पांच हजार रुपये और मांगे थे। इसके बाद उसने विजिलेंस वाराणसी से शिकायत की थी। वहीं विजिलेंस की इस कार्यवाई से कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में हड़कंप मचा रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Bhadohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज