scriptपंजाब से बिहार भेजी जा रही 18 लाख की अवैध शराब बरामद | illegal alchohal recoverd by police in bhadohi | Patrika News
भदोही

पंजाब से बिहार भेजी जा रही 18 लाख की अवैध शराब बरामद

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हासिल की सफलता

भदोहीJul 12, 2019 / 09:05 pm

Ashish Shukla

crime

पंजाब से बिहार भेजी जा रही 18 लाख की अवैध शराब बरामद

भदोही. अवैध शराब तस्कर इन दिनों पंजाब से बिहार शराब तस्करी के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है ट्रक के अंदर तस्कर गुप्त केबिन बनाकर शराब की तस्करी कर रहे है पुलिस की आंख में धूल छौकने के लिए बनाये केबिन के ऊपर प्लाईवुड का सामान भर देते है जिससे पता ही नहीं चल सकता है की ट्रक में लाखो की शराब भरी है l ऐसे ही एक तस्कर को भदोही क्राइम ब्रांच ने 18 लाख रुपये की कीमत की अंग्रेजी शराब और बियर के साथ गिरफ्तार किया है l
भदोही क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की पंजाब से बिहार अवैध शराब की एक बड़ी खेप ट्रक से भदोही होते हुए भेजी जा रही है मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस ने शहर के विवेकानंद चौराहे से ट्रक पकड़ा जब पुलिस ने पहले ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस को पता ही नहीं चला की इस ट्रक में अवैध शराब भरी हुई है दरसल ट्रक के अंदर एक गुप्त केबिन बनाया गया था जिसके ऊपर और बाहरी तरफ प्लाई से भरा गया था l पुलिस को सूचना पक्की थी तो फिर से पुलिस ने बड़ी संख्या में प्लाई हटाकर देखा तो ट्रक के अंदर एक केबिन मिला जब उस केबिन के नीचे देखा गया तो उसमे भारी मात्रा में शराब की पेटी रखी हुई थी l
पुलिस ने ट्रक से 162 पेटी अंग्रेजी महंगी शराब और 40 पेटी बियर बरामद की है l जो शराब बरामद हुई है वह पंजाब में बिक्री के लिए ही वैध थी लेकिन उसको तस्कर बिहार तस्करी कर रहे थे जहाँ इस शराब को महंगे दामों को बेचा जाना था l पकड़ी गई शराब के अगर यूपी के दाम की बात करे तो कुल शराब की कीमत 18 लाख रुपया है l पुलिस ने ट्रक से परमजीत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो लुधियाना का रहने वाला है l पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस को कई अहम जानकारिया हाथ लगी है जिसके बल पर अब पुलिस अन्य शराब तस्करो तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है l
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो