scriptलोकसभा चुनाव में किसे दिया वोट, नहीं बताया तो कोटेदार ने राशन देने से किया इनकार | Kotedar refuse to give grain after villager not tell about vote | Patrika News

लोकसभा चुनाव में किसे दिया वोट, नहीं बताया तो कोटेदार ने राशन देने से किया इनकार

locationभदोहीPublished: May 16, 2019 07:41:10 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

मामला औराई तहसील के चकडेहरिया गांव का है ।

Allegation on kotedar

कोटेदार पर आरोप

भदोही. लोकसभा चुनाव में किस प्रत्याशी को वोट दिया, इसका खुलासा नहीं करने पर सरकारी राशन के कोटेदार ने ग्रामीण को राशन देने से इनकार कर दिया। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। मामला औराई तहसील के चकडेहरिया गांव का है।
सरकारी सस्ते गल्ले राशन के कार्ड धारक कलन्दर गौड़ का आरोप है कि चुनाव के बाद जब वह अपना राशन लेने कोटेदार के पास गया तो कोटेदार ने उस पर दबाव बनाकर यह जानने की कोशिश किया कि उसने अपना वोट किसे दिया है। जब कलन्दर ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उसने किसे वोट दिया है तो कोटेदार ने उसे राशन नहीं दिया और उसके सामने शर्त रख दी कि वह जब तक वोट का खुलासा नही करेगा तब तक उसे राशन नही दिया जाएगा। इसे लेकर परेसान कलन्दर गौंड़ ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर शिकायत करते हुए राशन दिलाये जाने की मांग की है।
BY- MAHESH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो