भदोही

कालीन कारखाने में जांच को पहुंची श्रम विभाग की टीम, स्टोव फटने से नहीं हुई थी घटना

कालीन कारखाने में तीन के झुलसने के मामले में जांच करने पहुंची थी श्रम विभाग की टीम

भदोहीAug 31, 2019 / 11:02 am

sarveshwari Mishra

carpet expo mart

भदोही. यूपी के भदोही के अहमदपुर फुलवरिया गांव स्थित कालीन कारखाने में कथित तौर पर स्टोव फटने से दो बुनकरों और एक आठ वर्षीय बालक के झुलसने के मामले में आज जब श्रम विभाग टीम जांच करने कारखाने पहुंची तो जो स्टोव जांच टीम के सामने पेश किया गया वह पूरी तरह सही सलामत था। बुनकर आग से जले हैं लेकिन अभी तक पूरा मामला साफ नहीं हो सकता है कि घटना कैसे हुई। श्रम विभाग जब झुलसे बुनकरों का बयान लेगी उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

दो दिन पहले ही अहमदपुर फुलवरिया से तीन लोग आग से झुलसने कारण उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाये गए थे। वहां बताया गया कि स्टोव फटने से यह घटना हुई। इसमे बंदा निवासी दो बुनकर गम्भीर रूप से झुलसे थे जिन्हें उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इस मामले में झुलसे आठ वर्षीय बालक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था। इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद श्रम विभाग की टीम कालीन कारखाने पहुंची और संचालक के साथ वहां मौजूद मजदूरों से बात की। संचालक की तरफ से जो स्टोव जांच टीम के सामने पेश किया गया वह पूरी तरह सही सलामत है। पूछताछ में कारखाने में मौजूद लोगों ने बताया है कि स्टोव फटने से नहीं बल्कि उसमें आग लगने से यह घटना हुई। इस मामले में श्रम विभाग अभी झुलसें दोनों बुनकरों का बयान नहीं ले सकी है। दोनों बुनकरों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। माना जा रहा है कि उनके बयान के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट होगी।

Home / Bhadohi / कालीन कारखाने में जांच को पहुंची श्रम विभाग की टीम, स्टोव फटने से नहीं हुई थी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.