scriptएक हैंडपंप के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग, पेयजल के लिये जाना होता है एक किलोमीटर | No handpump in Dalit area in Up Bhadohi | Patrika News

एक हैंडपंप के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग, पेयजल के लिये जाना होता है एक किलोमीटर

locationभदोहीPublished: Jul 18, 2019 06:26:17 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

बस्ती की रहने वाली गुड्डी बताती हैं कि बारिश के दौरान यह समस्या और बढ़ जाती है और कीचड़ से सने खराब रास्तो और खेतों से होकर डोर स्थित हैण्डपम्प तक जाना पड़ता है

Water crisis

पानी की किल्लत

भदोही. अंतिम पंक्ति के लोगों तक हर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भले ही सरकार दावा करती रहती है लेकिन सूबे के छोटे जनपदों में शामिल भदोही जिले में आज भी कई ऐसी बस्तियां हैं जहां पीने का पानी तक मयस्सर नहीं है। पीने के पानी के लिये ग्रामीणों को एक-एक किलोमीटर तक कि दूरी तय करनी पड़ती है और सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ता है तब जाकर उनकी प्यास बुझती हैं।
यह भी पढ़ें

गौसेवा के नाम पर कोई बड़ी-बड़ी बातें करे तो उसे यूपी सरकार का पशु आश्रय स्थल दिखा दीजिए

 

जिला मुख्यालय ज्ञानपुर से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित डभका गांव की दलित बस्ती आज भी एक अदद हैण्डपम्प के लिए तरस रहा हैं। बस्ती के महिलाएं, बच्चे और बूढ़े सुबह होते ही पानी ढोने में जुट जाते हैं। काफी मेहनत करने के बाद जब घर पर पानी पहुंचा देते हैं तब जाकर उनके घर भोजन बनने की शुरुआत होती है। बस्ती की रहने वाली गुड्डी बताती हैं कि बारिश के दौरान यह समस्या और बढ़ जाती है और कीचड़ से सने खराब रास्तो और खेतों से होकर डोर स्थित हैण्डपम्प तक जाना पड़ता है, तब किसी तरह पानी की जरूरत पूरी होती हैं। उनकी मांग है कि जिले के अधिकारी पेयजल की इस समस्या से निजात दिलाते हुए बस्ती में हैण्डपम्प की व्यवस्था कराएं जिससे बस्ती के लोगों को आसानी से पानी मिल सके।
BY- MAHESH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो