scriptअचानक हुई बारिश में भीगा सैकड़ों बोरी धान, अब ट्रकों से हटवाने के निर्देश | paddy crop wet in heavy rain in bhadohi | Patrika News

अचानक हुई बारिश में भीगा सैकड़ों बोरी धान, अब ट्रकों से हटवाने के निर्देश

locationभदोहीPublished: Dec 13, 2019 05:00:01 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

धान भीगने के बाद किसानों का कहना है कि केन्द्र की तरफ से जो व्यवस्था की गई थी वो नाकाफी थी

rain in up

धान भीगने के बाद किसानों का कहना है कि केन्द्र की तरफ से जो व्यवस्था की गई थी वो नाकाफी थी

भदोही. जिले में धान क्रय केन्द्रो पर भले ही तमाम व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया हो लेकिन उसके बाद भी धान क्रय केन्द्रो पर लापरवाही बरती जा रही है। देर रात जब बारिश होना शुरू हुई तब केंद्र पर तैनात लोगों ने तिरपाल की व्यवस्था शुरू की लेकिन सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। सैकड़ों कुंतल धान बारिश के पानी में भीग गए। धान भीगने के बाद किसानों का कहना है कि केन्द्र की तरफ से जो व्यवस्था की गई थी वो नाकाफी थी।
बतादें कि रजपुरा स्थित धान क्रय केंद्र पर किसानों के धान का भंडारण किया गया था। गुरूवार को अचानक हुई बारिश से धान भीगने लगा। कर्मचारियों ने बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था तो कराई लेकिन भारी बारिश के बीच बचाव नहीं हो सका। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रकों से धान की बोरियां हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो