scriptParliament House Bhadohi hand knotted carpet will enhance the beauty | New Parliament of India : सेन्ट्रल विस्टा की शोभा बढ़ाएंगी भदोही की हैंड नॉटेड कार्पेट, 1400 कालीन बुनकरों ने किया है तैयार | Patrika News

New Parliament of India : सेन्ट्रल विस्टा की शोभा बढ़ाएंगी भदोही की हैंड नॉटेड कार्पेट, 1400 कालीन बुनकरों ने किया है तैयार

locationभदोहीPublished: May 28, 2023 09:19:43 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

New Parliament of India : भदोही जनपद के गोपीगंज में स्थित ओबीटी कालीन कंपनी इंग्लैण्ड की है और इसके सारे शेयर कोलकाता के रुद्रा चटर्जी के पास हैं। सेन्ट्रल विस्टा बना रही कंपनी के द्वारा डिजाइन भेजी गई थी उसी डिजाइन को 1400 आर्टिजंस ने कालीन पर उकेरा है।

New Parliament House
New Parliament of India
New Parliament of India : कालीन नगरी के नाम से पूरे विश्व में विख्यात भदोही जनपद की हस्तनिर्मित कालीन आज उद्घाटित होने वाले नए संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगी। देश की एकता और अंखण्डता का प्रतिक सेन्ट्रल विस्टा (नया संसद भवन) प्रधानमंत्री आज देश को समर्पित करेंगे। ऐसे में भदोही की कालीन भी भारत के इतिहास में एक बार फिर अमर हो जाएगी। गोपीगंज की कालीन कंपनी ने 348 पीस हैंड नॉटेड कारपेट सेन्ट्रल विस्टा के लिए भेजी है जिन्हे गोल आकार में लगाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.