भदोही

CAA के विरोध में हिंसा के बाद 29 नामजद व 200 अज्ञात पर एफआईआर, कई गिरफ्तार

जुमे की नमाज के बाद नागरिकता कानून के विरोध में जुलूस के दौरान हुआ था बवाल।

भदोहीDec 21, 2019 / 10:41 am

रफतउद्दीन फरीद

UP Police

भदोही. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भदोही में हुए विरोध प्रदर्शन और जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इअस मामले में 27 के अलावा 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने कईयों को हिरासत में भी लिया है। उधर जुमे की नमाज के बाद बवाल और पथराव के बाद तनाव को देखते हुए पूरी रात कस्बे में भ्रमण किया। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भदोही शहर में हजारों की तादाद में बिना इजाजत लोग जुट गए और जुलूस निकाला। भीड़ नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड की ओर निकली, जिसे रोककर डीएम ने पत्रक मांगा। इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी। इसके बाद बवाल और जमकर पथराव किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस को प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर कट्रोल करने में काफी मुश्किल आयी। इसके बाद पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया और इंटरनेट बंद कर दिया गया।
By Mahesh Jaiswal

Home / Bhadohi / CAA के विरोध में हिंसा के बाद 29 नामजद व 200 अज्ञात पर एफआईआर, कई गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.