scriptसोच को सलाम, लॉक डाउन के चलते नहीं की पिता की तेरहवीं, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये एक लाख रुपये | Son postpone Father Terahvin and Rs one Lakh Donate for Corona crisis | Patrika News

सोच को सलाम, लॉक डाउन के चलते नहीं की पिता की तेरहवीं, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये एक लाख रुपये

locationभदोहीPublished: Apr 08, 2020 11:42:24 pm

कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमन्द की मदद के लिए दिया दान।

Corona Warriors

कोरोना योद्धा

भदोही. कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपने मृतक पिता की तेरहवीं न कर एक लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान दिया है। ऐसा करने के पीछे लाकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन और राहत राशि से जरूरतमंद की मदद करना मक़सद बताया।

इसे भी पढ़ें

खुद गंभीर बीमारी से जूझ रही बच्ची ने कोरोना से लड़ने के लिए दान किया गुल्लक

भदोही में गोपीगंज के कठौता गांव के रमेश चन्द्र मिश्रा के पिता का निधन हो गया। लाकडाउन में जहां लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ऐसे में तेरहवीं के आयोजन से इसका उल्लंघन होता। बाकीइसे देखते हुए रमेश चन्द्र मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक लाख का चेक मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया। रमेश मिश्रा चाहते हैं कि इस फंड से जरूरतमंद की मदद होगी और यही पुण्य कार्य होगा जिससे उनके पिता के आत्मा को शांति मिलेगी।

By Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो