scriptकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रसंघ चुनाव | Student union elections amid tight security in bhadohi | Patrika News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रसंघ चुनाव

locationभदोहीPublished: Sep 29, 2016 05:35:00 pm

Submitted by:

छात्रों से अधिक छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही हैं

student election in bhadohi

student election in bhadohi

भदोही. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भदोही की पहचान काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में छात्रों से अधिक छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही हैं।

महाविद्यालय के मुख्य गेट पर बैरिकेटिंग लगाकर हर मतदाता की पहचान के बाद मताधिकार का प्रयोग करने दिया जा रहा है। कॉलेज परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। मतदान के लिए 15 बूथ बनाये गए हैं, जिनपर 6389 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर विभिन्न पदों के 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, दो बजे तक मतदान होगा उसके बाद वोटों की गिनती कर आज ही घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई थानों की पुलिस सहित दो सीओ और 250 पुलिस के जवानों के साथ अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। मतदाताओं का कहना है कि वो उन्हें ही वोट दे रहे हैं, जो बदहाल हो रहे महाविद्यालय की व्यवस्था को ठीक कराने के लिए आवाज उठा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो