scriptविवादित जमीन पर सब्जी बोआइ का विरोध करने पर चाचा ने भतीजे को मार डाला | Uncle killed nephew on Opposing vegetable sowing on disputed land | Patrika News
भदोही

विवादित जमीन पर सब्जी बोआइ का विरोध करने पर चाचा ने भतीजे को मार डाला

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

भदोहीNov 07, 2019 / 02:44 pm

sarveshwari Mishra

Murder Case

Murder Case

भदोही. यूपी के भदोही में विवादित जमीन पर सब्जी की बुआइ करने से मना करने पर चाचाओं ने 17 वर्षीय भतीजे पर फावड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उपचार के दौरान भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। मामला सुरियावां थाना क्षेत्र के अमिलहरा गांव का है जहां पट्टीदारों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार को एक पक्ष के लोग विवादित जमीन पर जबरदस्ती सब्जी की बोआई करने लगे जिसका 17 वर्षीय किशोर बसंतलाल और उसके परिवार ने विरोध किया तब उंसके चाचा तूफानी बिन्द और तेगालाल और दो चचेरे भाई विशम्भर और योगेश ने उसे जमकर मारा पीटा और सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया। जिसमें बसन्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उसकी जान चली गयी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।
BY- Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो