scriptसिरोही: आखिर कैसे हो गया खेतों का कटाव जरा देखिए | सिरोही: आखिर कैसे हो गया खेतों का कटाव जरा देखिए | Patrika News

सिरोही: आखिर कैसे हो गया खेतों का कटाव जरा देखिए

locationभदोहीPublished: Sep 08, 2016 09:26:00 am

Submitted by:

rajendra denok

 जल संसाधन विभाग की शिथिल मॉनिटरिंग में एमआई टैंक निर्माण के दौरान ही दगा दे रहे हैं। शिवगंज तहसील में कैलाशनगर में निर्माणाधीन एमआईटैंक की दीवार फूटने का मामला सामने आया है। वेग से बहे पानी ने आसपास के खेतों में तबाही मचा दी। इससे किसानों में रोष है। मिट्टी से बनी पाल करीब सप्ताहभर […]

 जल संसाधन विभाग की शिथिल मॉनिटरिंग में एमआई टैंक निर्माण के दौरान ही दगा दे रहे हैं। शिवगंज तहसील में कैलाशनगर में निर्माणाधीन एमआईटैंक की दीवार फूटने का मामला सामने आया है। वेग से बहे पानी ने आसपास के खेतों में तबाही मचा दी। इससे किसानों में रोष है। मिट्टी से बनी पाल करीब सप्ताहभर पहले फूटी थी, लेकिन पानी अब भी बह रहा है। किसानों ने बताया कि खेतों में बुवाई की थी, लेकिन पानी से हुए कटाव में सब बह गया। खेत भी खराब हो गए है। इनको ठीक कराने में काफी खर्च होगा। आक्रोशित किसानों ने नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। झाड़ोली वीर व रेवदर में थल गांव के समीप भी टैंक फूट चुके हैं। माहभर पहले झाड़ोली वीर के समीप निर्माणाधीन टैंक की दीवार में भी सुराख हो गया था जिस पर मिट्टी डालकर ठीक किया था। पूर्व विधायक ने जायजा लेकर जिला कलक्टर से बातचीत की थी, जिस पर जांच कमेटी गठित कर रखी है। अभी तक रिपोर्ट ही नहीं आई। जल संसाधन विभाग की लचर मॉनिटरिंग में कार्यकारी एजेंसी मनमर्जी से काम कर रही है। इससे न केवल राजकोष को वरन खेतों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
थोड़ा पानी निकला है…
अभी तो यह टैंक बन रहा है। दीवार से पानी निकल गया तो इसे फूटना नहीं कह सकते। खेतों में नुकसान जैसी कोई बात नहीं है।
– प्रतापसिंह चावड़ा, एक्सईएन, जलसंसाधन विभाग, जवाई खंड

ट्रेंडिंग वीडियो