भदोही

योगी सरकार ने छीनी इतने लेखपालों की नौकरी, दोबारा कभी नहीं मिलेगी गवर्नमेंट जॉब

हड़ताल कर रहे लेखपालों पर सरकार की चेतावनी का नहीं हुआ असर तो कर दी बड़ी कार्रवाई।

भदोहीJul 14, 2018 / 10:01 am

रफतउद्दीन फरीद

लेखपाल

भदोही. हड़ताल कर रहे लेखपालों पर योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पूरे प्रदेश में आठ हजार लेखपालों पर कार्रवाई की गई है, जबकि 633 को निलंबित कर दिया गया है। प्रशिक्षुओं को नोटिस थमा दी गयी है तो 12 पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी क्रम में भदोही जिले में भी कार्रवाई करते हुए हड़ताल कर रहे 51 लेखपालों को निलंबित व 219 नवनियुक्त लेखपालों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी के स्तर से की गई इस कार्रवाई के बाद लेखपालों में हडकम्प मच गया है। जिनपर कार्रवाई की गई है उनमें लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने की कार्यवाई, लेखपालों में हड़कम्प मचा हुआ है। यह कार्रवाई हड़ताल से काम पर न लौटने के चलते की गई है। सरकार ने उन्हें काम पर न लौटने पर कार्रवाई की चेतावनी पहले ही दी थी।

सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बर्खास्त लेखपालों को कोई भी सरकारी देय अनुमन्य नहीं होगा। इसके अलावाव उन्हें भविष्य में किसी भी सरकारी सेवाओं के लिये भी अयोग्य घोषित कर दिया गया, इसके बाद अब वह किसी भी सरकारी सेवा में नौकरी के लिये योग्य नहीं होंगे।

बता दें कि यूपी सरकार की कड़ाई के बावजूद 25 हजार 577 लेखपालों में से मुख्किल से दो से ढाई हजार ही काम पर लौटे। इसके बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और जिलाधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। निर्देश मिलने के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर दी। इसके अलावा वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में भी लेखपालों पर कार्रवाई की गई है। इसमें आजमगढ़ में 16 मऊ में आठ और बलिया में 15 को निलम्बित कर दिया गया। इसी तरह सोनभद्र में 25 को निलंबित किया गया, जबकि मिर्जापुर में 223 के खिलाफ नोटिस जारी की गई है। जौनपुर में आठ, गाजीपुर में 22 और चंदौली में 12 को निलंबित किया गया जबकि वाराणसी में 37 को नोटिस जारी की गई है।
By Mahesh jaiswal

Home / Bhadohi / योगी सरकार ने छीनी इतने लेखपालों की नौकरी, दोबारा कभी नहीं मिलेगी गवर्नमेंट जॉब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.