UP News: सो रहे थे पति-पत्नी, युवक ने दरवाजे से हाथ निकाल फेंक दिया जलता पटाखा, चारपाई पर फटा और…
UP News: पति-पत्नी आंगन में सो रहे थे, तभी उनके साथ ये हरकत की गई।
UP News: पुलिस ने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UP News: भदोही के वीरपुर गांव में आंगन में सो रहे पति-पत्नी के ऊपर किसी ने पटाखा फेंक दिया। पटाखा चारपाई पर ही फटा, जिससे महिला का हाथ झुलस गया। महिला सोफिया ने भदोही पुलिस से की गई अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार रात को पूरा परिवार आराम कर रहा था। वह और उसका पति भी आंगन में सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने दरवाजे से हाथ निकालकर जलता पटाखा फेंक दिया।
अचानक फट गया बम
ये सुतली बम चारपाई पर फटा जिससे सूफिया बेगम का हाथ जल गया। अचानक हुए धमाके से घर के सब लोग जाग गए। हाथ जलने के बाद दर्द ,से कराहती सोफिया को परिजन डॉक्टर के पास ले गए और उसकी मरहम पट्टी कराई। इसके बाद सोफिया पति के साथ दुर्गागंज थानाध पहुंची और मामले की शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस हरकत को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hindi News / Bhadohi / UP News: सो रहे थे पति-पत्नी, युवक ने दरवाजे से हाथ निकाल फेंक दिया जलता पटाखा, चारपाई पर फटा और…