फौजियों ने जीता मैराथन, पहले और दूसरे नंबर पर रहे दो सगे भाई
विज्ञान दिवस के मौके पर भदोही में हुई आठवीं हाफ मैराथन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. यूपी के भदोही में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जहां देश के कोने कोने से एक हजार धावकों ने भाग लिया। इस 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आये सेना के दो जवानों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और दोनो सगे भाई हैं। इस मैराथन का शुभारम्भ बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया।
भदोही जिले के जंगीगंज से होते हुए जिला स्टेडियम तक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था। भदोही में यह आठवी हाफ मैराथन थी। यह मैराथन हर साल आज ही के दिन विज्ञान दिवस के मौके पर 28 फरवरी को आयोजित की जाती है। हाफ मैराथन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रानीगंज से आये दर्शन सिंह प्रथम और उनके भाई हरि सिंह दूसरे स्थान रहे। दोनों भाई सेना में तैनात हैं। वहीं गोरखपुर के विष्णु देव निषाद तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 71 हजार, द्वितीय को 41 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
By Mahesh Jaiswal
अब पाइए अपने शहर ( Bhadohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज