scriptZila Panchayat Adhyaksh Bhadohi: मुकाबले से बाहर हुई सपा, लेकिन बीजेपी की टेंशन बढ़ाने मैदान में उतरे बागी | Zila Panchayat Adhyaksh Bhadohi Rebel Candidate Create Problem for BJP | Patrika News

Zila Panchayat Adhyaksh Bhadohi: मुकाबले से बाहर हुई सपा, लेकिन बीजेपी की टेंशन बढ़ाने मैदान में उतरे बागी

locationभदोहीPublished: Jun 27, 2021 09:16:50 am

Zila Panchayat Adhyaksh Bhadohi: भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 10 सदस्य सीट पर जीत का दाा करने वाली सपा की प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन। बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में भाजपा विधायक रविंद्र त्रिपाठी के भाई अनिरुद्घ त्रिपाठी ने छह सेट में नामांकन किया, परिवार ने दिखाई ताकत।

zila panchayat bhadohi candidates

जिला पंचायत भदोही के प्रत्याशी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

भदोही.

Zila Panchayat Adhyaksh Bhadohi: यूपी के भदोही में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी अमित सिंह और बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भाई भतीजे ने नामांकन किया लेकिन समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी श्याम कुमारी मौर्या नामांकन करने नहीं पहुंची। नामांकन के बाद अब यह तय हो गया है कि भदोही में जिला पंचायत अध्यक्ष के कुर्सी की लड़ाई बीजेपी बनाम बीजेपी के बागी प्रत्याशी के बीच होगी

 

zila_panchayat_bhadohi_bjp_candidate.jpg

 

भदोही में शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक कलेक्ट्रेट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जा रहा था। इस दौरान बीजेपी के तरफ से घोषित प्रत्याशी अमित सिंह ने दो सेट में नामांकन किया उनका नामांकन कराने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं भदोही विधानसभा से बीजेपी के मौजूदा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भाई अनिरुद्ध त्रिपाठी ने चार सेट में और उनके भतीजे चंद्रभूषण त्रिपाठी ने दो सेट में अपना नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी भी वहां मौजूद रहे।

 

zila_panchayat_bhadohi_rebell_candidate.jpg

 

वहीं सपा की तरफ से घोषित प्रत्याशी श्याम कुमारी मौर्या नामांकन करने आयीं ही नही। इसे लेकर जिलाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि घोषित प्रत्याशी का पार्टी कार्यालय पर इंतजार हो रहा था लेकिन उनका मोबाइल नम्बर बन्द था। उनके ससुर सपा नेता कुंवर प्रमोद मौर्य भी पार्टी कार्यालय पर थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनके बहु का नम्बर बन्द है और इसे लेकर उन्हें किसी दबाव की आशंका है। इसे लेकर वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

By Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो