script10वीं बोर्ड: इस बार बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ा, 0.77 प्रतिशत बढ़ाया परिणाम | 10th board: This time the daughters left behind the sons, 0.77 percent | Patrika News

10वीं बोर्ड: इस बार बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ा, 0.77 प्रतिशत बढ़ाया परिणाम

locationभरतपुरPublished: Jun 03, 2019 11:00:07 pm

Submitted by:

rohit sharma

जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें जिले का कुल परिणाम 78.82 प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले साल की तुलना मात्र 0.5 प्रतिशत बढ़ सका है।

bharatpur

10th borad

भरतपुर. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें जिले का कुल परिणाम 78.82 प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले साल की तुलना मात्र 0.5 प्रतिशत बढ़ सका है। क्योंकि 2017 में कुल परिणाम 80.43 व 2018 में 78.77 प्रतिशत रहा था। ऐसे में पिछले साल जो परिणाम 1.66 प्रतिशत गिरा था। अच्छी बात यह है कि बेटियों का परिणाम बेटों की तुलना बेहतर रहा है। बेटियों का परिणाम पिछले साल से 0.77 प्रतिशत अधिक रहा है। जबकि बेटों का परिणाम 0.48 प्रतिशत गिरा है। जबकि वर्ष 2018 में बेटियों की तुलना बेटों का परिणाम 3.16 प्रतिशत अधिक रहा था।
हालांकि इस बार भी बेटियों की तुलना बेटों का परिणाम 0.47 प्रतिशत अधिक रहा है। लेकिन पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो छात्रों का परिणाम प्रतिशत हर वर्ष बढ़ता रहा है, लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना कम है। अजमेर बोर्ड से जारी परिणाम के अनुसार 10वीं की परीक्षा के लिए जिले में 574 निजी व 514 सरकारी स्कूलों के 47801 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 46 हजार 871 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 36 हजार 946 विद्यार्थी पास व 9925 फेल हुए। 26962 छात्रों में से 21378 पास व 5584 फेल हुए। इसी तरह 19909 छात्राओं में से 15568 पास व 4341 फेल हुईं। उल्लेखनीय हैकि 12वीं के तीनों परिणाम के अब 10वीं का परिणाम भी घोषित हो चुका हैं। इस बार 12वीं के तीनों संकायों के परिणाम से तुलना करें तो 10वीं का परिणाम कमजोर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो