भरतपुर

हाइवे पर गलत दिशा मोड़ी कार, भिड़ंत में 5 जने घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-आगरा स्थित सरसैना तिराहे पर शनिवार दोपहर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए।

भरतपुरSep 18, 2021 / 09:57 pm

rohit sharma

हाइवे पर गलत दिशा मोड़ी कार, भिड़ंत में 5 जने घायल

भरतपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-आगरा स्थित सरसैना तिराहे पर शनिवार दोपहर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक जने को जयपुर तथा चार अन्य को भरतपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया। दुर्घटना में घायल लोग जयपुर से अपने परिजन का शव लेकर हलैना लौट रहे थे। जहां घर से कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी का अन्य से हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार हलैना निवासी मनोज पुत्र रमेश गुप्ता तीन दिन पूर्व अपने घर में सीढिय़ों से गिरकर घायल हो गए थे। जिनकी जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन व रिश्तेदार मृतक के शव को लेकर हलैना लौट रहे थे। हाइवे पर सरसैना तिराहे के पास स्थित कट से गलत दिशा में गाड़ी घर की तरफ लेने के लिए मोड़ दी। यहां से कुछ ही कदम चलने पर सामने से आ रही एक कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में अनिल पुत्र बाबूलाल टिंकू पुत्र सुरेश तारा पुत्र रमेश निवासी हलैना व अमित पुत्र अशोक व मुकेश पुत्र हरिराम निवासी करौली तथा दूसरी गाड़ी के चालक व एक अन्य मध्य प्रदेश निवासी पवन पुत्र छोटेलाल व जीतेंद्र पुत्र शंभू दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से मुकेश पुत्र हरिराम को जयपुर तथा जितेंद्र, पवन, अनिल व अमित को भरतपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर लोग अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। उधर, गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

मोबाइल लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. थाना मथुरा गेट पुलिस ने मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोपालगढ़ थाना मथुरागेट निवासी राहुल पुत्र सतीश बारी ने गत 13 सितम्बर को श्याम नगर थाना मथुरागेट निवासी लोकेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामबाबू जाट बगैराह 2 जनों के खिलाफ जिला आरबीएम अस्पताल के पास से उसके मोबाइल को लूट लेेने ले जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने मामले में आरोपी लोकेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामबाबू जाट निवासी श्याम नगर थाना मथुरागेट को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.