script

सड़क किनारे रखे पाइप से टकरा बोलेरो पलटी, 8 जने घायल

locationभरतपुरPublished: Jun 17, 2019 11:10:57 pm

Submitted by:

rohit sharma

चिकसाना-भरतपुर मार्ग पर होटल लक्ष्मी विलास के सामने सोमवार सुबह एक बोलेरो स्पीड ब्रेकर के बगल में सड़क किनारे रखे सीमेंटेड पाइप टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

bharatpur

accident

भरतपुर. चिकसाना-भरतपुर मार्ग पर होटल लक्ष्मी विलास के सामने सोमवार सुबह एक बोलेरो स्पीड ब्रेकर के बगल में सड़क किनारे रखे सीमेंटेड पाइप टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी सवार आठ जने घायल हो गए। इन्हें स्थानीय कुछ लोगों ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकाल कर जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। गाड़ी सवार लोग गमी में शामिल होकर वापस सेवर थाने के गांव मूडौता लौट रहे थे।
गांव मूडौता निवासी सरदार सिंह पुत्र किशन सिंह जाट की गांव बांसी खैमरा निवापसी रिश्तेदारी में किसी महिला का देहांत हो गया था। जिस पर परिवार के लोग गमी में शामिल होने बांसी खैमरा गए हुए थे। ये लोग सुबह करीब 11 बजे वापस गांव लौट रहे थे। होटल लक्ष्मी विलास के सामने लगे स्पीड ब्रेकर के बगल से सड़क पर एक सीमेंटेड पाइप रखा था, जिससे बोलेरा टकराई और चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी दो बार हवा में उछल कर पलट गई। हादसा देख कुछ दूरी पर खड़े मूडौती सरपंच पवन कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीश तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में घायल सरदार सिंह पुत्र किशन सिंह जाट निवासी मूडौता, मीना पत्नी विजय सिंह, सत्यवती पत्नी प्रेम सिंह, नीतू पुत्र नाहर सिंह, शीला पत्नी राजू सिंह, भोरमती पत्नी गोपाल सिंह, चालक लाखन पुत्र ज्ञान सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सूचना पर मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली।

ट्रेंडिंग वीडियो