scriptफर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव | A fraudster gang caught by making fake calls | Patrika News

फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव

locationभरतपुरPublished: Jul 03, 2020 10:25:08 am

Submitted by:

rohit sharma

थाना मथुरा गेट पुलिस ने फर्जी कॉल कर इंश्योरेंस की पॉलिसी की तिथि निकलने और पूर्व मैच्योरिटी के नाम पर ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के एक गिरोह का भण्डाफोड किया।

फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव

फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव,फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव,फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, फर्जी कॉल के लिए कर्मचारियों को मिलती थी सैलरी व इंसेटिव

भरतपुर. थाना मथुरा गेट पुलिस ने फर्जी कॉल कर इंश्योरेंस की पॉलिसी की तिथि निकलने और पूर्व मैच्योरिटी के नाम पर ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के एक गिरोह का भण्डाफोड किया। पुलिस ने गिरोह के सात जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 48 मोबाइल, 37 एटीएम व 11 फर्जी चेक बुक बरामद की हैं। गिरोह ने ठगी के लिए बकायदा ऑफिस खोल रखा था और कॉल करने वाले कर्मचारियों को बकायदा सैलरी और इंसेटिव दिया जाता था।

थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगला लोधा हाल जसवंत नगर निवासी प्रेम सिंह पुत्र रामभरोसी जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसकी लाइफ इंश्योरेंस की दो पॉलिसी हैं। जो 10-10 लाख की है। जनवरी-जून 2020 विभिन्न ठगों ने मोबाइल पर 28 जनवरी को फर्जी कॉल करके उसे अपनी बीमा पॉलिसी की किश्त जमा कराने व समय से पूर्व मैच्योरिटी का झांसा देकर उससे 2026 तक जितनी किश्त बनती है। उसकी सारी किश्तें अपने फर्जी एकाउंट में जमा करवा ली। टैक्स समेत करीब 25 लाख रुपए जमा करवा लिए। बाद में फर्जी कॉल होने की जानकारी मिली। जांच टीम ने बैंक का रिकॉर्ड खंगाला, जिस पर मालूम हुआ कि विकास पुत्र राममिलन नामक एक व्यक्ति ने गाजियाबाद में कार्यालय खोल रखा है। जांच में मालूम हुआ कि आफिस में 10-12 का स्टाफ है और इसमें लड़कियां भी हैं। यह व्यक्ति नोएडा समेत विभिन्न ब्रांचो में कॉलर रखता है। जिन्हें पॉलिसी डिटेल उपलब्ध करवा कर कॉलर को पॉलिसी होल्डर को फोन करवा कर फर्जी एकाउंट में राशि जमा होने पर तुरंत ही निकाल लेते थे। सभी खाते करंट एकाउंट हैं। पुलिस टीम ने कार्रवाई गिरोह के सात आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े आरोपी में राजेश कुमार निवासी थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर यूपी, जतिन कुमार निवासी गुन्नौर जिला संभल, मोहित चौहान निवासी सेक्टर 168 नोएडा, उपेन्द्र कुमार जीरादेई जिला सीवान, आशीष शर्मा निवासी बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर, राहुलपाल निवासी थाना देहात कन्नौज व विकास सिंह निवासी थाना खोडा जिला गाजियाबाद हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 48 मोबाइल, 37 एटीएम व 11 फर्जी चेक आदि सामान बरामद किया है। कार्रवाई में एएसआई जीतेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, लखन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, वेदप्रकाश व ऊषा शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो