scriptA Girl With 26 Fingers Was Born in Bharatpur | हाथों में पांच की जगह 7 और पैरों में 6 एक समान अंगुलियां, डॉक्टर बोले- 34 साल की ड्यूटी में देखा पहला ऐसा केस | Patrika News

हाथों में पांच की जगह 7 और पैरों में 6 एक समान अंगुलियां, डॉक्टर बोले- 34 साल की ड्यूटी में देखा पहला ऐसा केस

locationभरतपुरPublished: Sep 17, 2023 06:55:43 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सरकारी अस्पताल में एक प्रसूता ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। इस नवजात के दोनों हाथों में पांच की जगह 7-7 और दोनों पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं। नवजात के हाथ और पैर में अधिक अंगुलियों को देख डॉक्टर इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।

A Girl With 26 Fingers Was Born in Bharatpur

कामां (भरतपुर)। सरकारी अस्पताल में एक प्रसूता ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। इस नवजात के दोनों हाथों में पांच की जगह 7-7 और दोनों पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं। नवजात के हाथ और पैर में अधिक अंगुलियों को देख डॉक्टर इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.