scriptसिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन | Accused of conspiracy and memorandum given | Patrika News
भरतपुर

सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन

-एक बार फिर बना सिमको फैक्ट्री का मामला बड़ा मुद्दा

भरतपुरJul 08, 2020 / 10:07 pm

Meghshyam Parashar

सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन

सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन,सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन,सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन

भरतपुर. सिमको बचाओ संघर्ष समिति का गठन होने के बाद अब एक नया मामला सामने आया है। समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सिमको बैगन फैक्ट्री की जमीन को हथियाने की साजिश का आरोप लगाया है। इसमें कुछ राजनेताओं के शामिल होने का भी दावा किया है। समिति ने निर्णय लिया है कि इस मामले को लेकर आंदोलन भी जारी रखा जाएगा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक संस्थान रहा सिमको बैगन फैक्ट्री की जमीन को अब आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के रूप में बेचने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए वर्तमान मालिक ने बंगाल सरकार में सिमको को मर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। भरतपुर में 60 साल पूर्व स्थापित प्रमुख उद्योग सेंट्रल इंडिया मशीनरी मैन्यू फैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड को राज्य सरकार की ओर से करीब 528 बीघा भूमि आवंटित कर उद्योग स्थापित किया गया था। इसमें करीब तीन हजार श्रमिक स्थायी व 10 हजार लोग ठेका प्रथा में कार्यरत थे। इसके कारण बेरोजगारी का आंकड़ा बहुत कम था। वर्ष 2000 में प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई बार फैक्ट्री बंद रही। विगत वर्षों पूर्व कंपनी का संचालन अन्य को दिया गया। इसका मूल कार्यालय कलकत्ता है, जहां से व्यापारिक संचालन किया जाता है, लेकिन जमीन का स्वामित्व सिमको के नाम से चला आ रहा है। पिछले कुछ वर्ष पूर्व से फैक्ट्री से श्रमिकों को बेरोजगार कर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2015 में फैक्ट्री प्रबंधन ने लीज डीड पर आवंटित 526 बीघा जमीन को ही फ्री होल्ड कराने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कार्यवाही कर रही है। इससे राजनैतिक पहुंच रखने वाले नेता भी शामिल हैं। मालिक की मंशा पूरी होती है तो जमीन टीटागढ़ बैगन प्राइवेट लिमिटेड कलकत्ता के नाम स्थानांतरण होने पर सारी बिलिंग कलकत्ता ऑफिस से होगी व जीएसटी व राजस्व बंगाल सरकार के पास जाएगा। मतलब साफ है कि जमीन राजस्थान सरकार की थी और राजस्व बंगाल सरकार जुटाएगी। यह स्थानीय स्तर के राजनेताओं के साथ षडयंत्रकारी उद्योगपतियों की साजिश है। अगर यह मंशा पूरी होती है तो भरतपुर की जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गिरधारी तिवारी नेताजी, नगर निगम के पूर्व पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज, भारतीय श्रमिक संगठन सिमको के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठेनुआ, फोर्टी अध्यक्ष अनुराग गर्ग, जिला महामंत्री व्यापार मंडल नरेंद्र गोयल आदि शामिल थे।

Home / Bharatpur / सिमको फैक्ट्री के लिए एकजुट हुए लोग, षडयंत्र का आरोप लगाया व दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो