scriptकटी हुई अंगुली बनी अहम कड़ी, साढ़े चार लाख की लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्त में | Accused of robbery arrested | Patrika News
भरतपुर

कटी हुई अंगुली बनी अहम कड़ी, साढ़े चार लाख की लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्त में

भरतपुर. भुसावर क्षेत्र के गांव बल्लभगढ़ निवासी एक दुकानदार की आंखों में मिर्ची झांैककर साढ़े चार लाख रुपए की लूट के आरोपी को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 28 दिसम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। आरोपी को पकडऩे में उसकी कटी हुई अंगुली अहम कड़ी साबित हुई थी। उधर, पुलिस ने फरार मुख्य आरोपित के छोटे भाई सत्यदेव को गिरफ्तार किया है।

भरतपुरDec 23, 2018 / 08:38 pm

shyamveer Singh

bharatpur

robbery

भरतपुर. भुसावर क्षेत्र के गांव बल्लभगढ़ निवासी एक दुकानदार की आंखों में मिर्ची झांैककर साढ़े चार लाख रुपए की लूट के आरोपी को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 28 दिसम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। आरोपी को पकडऩे में उसकी कटी हुई अंगुली अहम कड़ी साबित हुई थी। उधर, पुलिस ने फरार मुख्य आरोपित के छोटे भाई सत्यदेव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ में 12 दिसम्बर देर रात इसी गांव का निवासी दुकानदार रमेश चन्द पुत्र भंवरी माली दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने उसके कब्जे से साढ़े चार लाख रुपए की नकदी व कागजात वाला बैग लूट लिया। लेकिन इस दौरान पीडि़त ने एक आरोपी के हाथ की अंगुली काट ली। पुलिस ने इसी को आधार मानते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की, जिसमें कटी हुई अंगुली वाला नगला भायलावास बल्लभगढ़ निवासी मोहन पुत्र लखन पाल माली का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने आरोपी को तलाश किया। आरोपी को पुलिस बल्लभगढ़ के जंगल से दस्तयाब कर थाना लाई। जहां पूछताछ में आरोपी मोहन माली ने लूट करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसका छोटा भाई सत्यदेव भी वारदात में शामिल था। पुलिस ने मोहन माली को गिरफ्तार कर उसके भाई सत्यदेव की तलाश शुरू कर दी। ज्ञात रहे इस सन्दर्भ में पीडित रमेश चन्द्र माली ने थाना में अज्ञात जनों के खिलाफ साढ़े चार लाख रुपए लूट का मामला दर्ज कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो