एडीजी अचानक पहुंचे यूपी बॉर्डर, बोले प्रवासी श्रमिकों को नहीं हो परेशानी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और रेंज प्रभारी सुनील दत्त ने मंगलवार को भरतपुर पहुंच कर पड़ोसी जिले मथुरा व आगरा के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को भेजने की व्यवस्थाओं की जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भरतपुर. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और रेंज प्रभारी सुनील दत्त ने मंगलवार को भरतपुर पहुंच कर पड़ोसी जिले मथुरा व आगरा के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को भेजने की व्यवस्थाओं की जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर रेंज डीआइजी लक्ष्मण गौड, पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी व एएसपी (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा भी मौजूद थे।
एडीजी दत्त जयपुर से भरतपुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ पहले मथुरा जिले से लगे रारह बॉर्डर पर पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों को ठहराने के लिए टैंट, पानी आदि की व्यवस्था भी जानी। पश्चिमी राजस्थान से पहुंचे उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के सर्वाधिक प्रवासी मजदूर इसी बॉर्डर से यूपी सीमा में रवाना किया जा रहा है। इसके बाद एडीजी आगरा के ऊंचा नगला बॉर्डर भी गए और मजदूरों को भेजे जाने वाली रोडवेज बस और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एडीजी ने बाद में रेंज आईजी कार्यालय में डीआइजी व एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर भी जानकारी ली। एडीजी ने दोनों बॉर्डरों पर सख्ती से नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। गौरतलब रहे कि पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों से रोडवेज बसों से प्रवासी मजदूरों को यूपी बॉर्डर पर छोड़ा जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Bharatpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज