scriptBharatpur News : बृज विवि: ऑपरेशनल रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश आवेदन 5 जुलाई से, संविदा पर होगी स्टाफ की भर्ती | admission application in Operational Research course from July 5 | Patrika News

Bharatpur News : बृज विवि: ऑपरेशनल रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश आवेदन 5 जुलाई से, संविदा पर होगी स्टाफ की भर्ती

locationभरतपुरPublished: Jun 29, 2019 09:18:38 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय(maharaja surajmal brij university) में इसी सत्र से शुरू किए जा रहे ऑपरेशनल रिसर्च पाठ्यक्रम(operational research) के लिए 5 जुलाई से प्रवेश आवेदन भरना शुरू हो जाएंगे।

admission application in Operational Research course from July 5

Bharatpur News : बृज विवि: ऑपरेशनल रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश आवेदन 5 जुलाई से, संविदा पर होगी स्टाफ की भर्ती

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय(maharaja surajmal brij university) में इसी सत्र से शुरू किए जा रहे ऑपरेशनल रिसर्च पाठ्यक्रम(operational research) के लिए 5 जुलाई से प्रवेश आवेदन भरना शुरू हो जाएंगे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह (governer kalyan singh) की घोषणा के बाद विवि प्रशासन ने उक्त पाठ्यक्रम का प्रवेश कार्यक्रम तैयार कर लिया है। पाठ्यक्रम की सालाना फीस 20 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
विवि कुलपति प्रो. अश्वनी कुमार बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय जल्द ही विभिन्न पदों के लिए संविदा पर भर्तियां करेगा, जो कि 10 जुलाई तक पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही सरकार के दिशानिर्देशन पर 40 विभिन्न पदों के लिए भी जल्द आवेदन सूचना जारी की जाएगी।

प्रो. बंसल ने बताया कि ऑपरेशनल रिसर्च के साथ ही इस बार एमएससी इन कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। इसकी सालाना फीस 22 हजार रुपए निर्धारित की गई है। वहीं इस वर्ष बीएएलएलबी पाठ्यक्रम की कक्षाओं का संचालन 19 जुलाई से कर दिया जाएगा। लॉ इंस्टीट्यूट के उपनिदेशक डॉ. एसएस शर्मा, सहायक कुलसचिव प्रशान्त कुमार व सह आचार्य हेमन्त कुमार महावर बीएएलएलबी की प्रवेश प्रक्रिया सम्भालेंगे। कुलपति प्रो. बंसल ने बताया कि ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट के निरीक्षण के बाद बार कॉन्सिल ऑफ इण्डिया(बीसीआई) की रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट संतुष्टिपूर्ण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो