..और कोख में अटकी रहीं सांसें...!
भरतपुरPublished: Nov 19, 2022 05:41:13 pm
..and the breath stuck in the womb
एम्बुलेंस से उतारा, ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाई प्रसूता। जब तक मां की कोख में पल रहे गर्भ की धडकऩेंं सांसत में ही रहीं। प्रसूता को घर से एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने में हुए वाक्ये ने सबको हिला डाला। गड्ढे में फंसने पर जेसीबी भी पहुंची, खासी मशक्कत भी हुई।


..और कोख में अटकी रहीं सांसें...!
..and the breath stuck in the womb
- सीवरेज खुदाई के बाद छोड़े गड्ढे में फंसी एम्बुलेंस
भरतपुर . शहर में बिजली घर के पास सीवरेज खुदाई के बाद छोड़े गए गड्ढे में शुक्रवार को एक प्रसूता के साथ उसकी कोख में पल रहे बच्चे की सांसें अटक गईं। गड्ढे में एम्बुलेंस फंसने के कारण प्रसव के लिए लाई जा रही प्रसूता दर्द से कराहती रही। बाद में उसे इ-रिक्शा से जनाना अस्पताल (janana hospital) पहुंचाया गया, लेकिन जिम्मेदार इस ओर आंखें मूंदकर ही बैठे रहे।