script...and the pickup dragged the banker going on duty | VIDEO#...और ड्यूटी जा रही बैंककर्मी को घसीट ले गई पिकअप | Patrika News

VIDEO#...और ड्यूटी जा रही बैंककर्मी को घसीट ले गई पिकअप

locationभरतपुरPublished: Nov 22, 2022 08:21:24 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-जयपुर रैफर, निजी अस्पताल ने किए हाथ खड़े, आरबीएम में पट्टी कराकर भेजा जयपुर

VIDEO#...और ड्यूटी जा रही बैंककर्मी को घसीट ले गई पिकअप
VIDEO#...और ड्यूटी जा रही बैंककर्मी को घसीट ले गई पिकअप
भरतपुर . शहर की कृष्णा कॉलोनी से मंगलवार सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रही एक बैंककर्मी को लुपिन चौराहे के पास पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप बैंककर्मी को करीब 10 से 15 फीट तक घसीटकर ले गई। हादसे में बैंककर्मी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार नहीं होने पर उसे आरबीएम अस्पताल भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रियंका (21) पुत्री श्याम सिंह निवासी भरंगरपुर थाना चिकसाना शहर की कृष्णा कॉलोनी में किराये पर रहती हैं। प्रियंका एसबीआई बैंक कलक्ट्रेट शाखा में तैनात हैं, जो सुबह पैदल ही अपनी ड्यूटी जा रही थी। वह लुपिन चौराहे के पास पहुंची तो गेहूं के कट्टे भरकर ला रही एक पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप उन्हें करीब पंद्रह फीट तक घसीटकर ले गई। हादसे में प्रियंका को कमर से नीचे गंभीर चोट लगी है। प्रियंका को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। आरबीएम अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा शहानी ने उन्हें एम्बुलेंस कर जयपुर रवाना कराया। प्रियंका के पिता रेलवे कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.