script

पशु मेलों पर रोक, फिर भी लग गई हाट

locationभरतपुरPublished: Aug 08, 2022 09:42:11 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

भरतपुर . गोवंश में तेजी से फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण की आशंका के बीच पशुपालन विभाग ने 11 अगस्त से आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पशु मेलों को निरस्त कर दिया है, लेकिन सोमवार को भरतपुर में इसकी अनदेखी नजर आई। विभाग ने भले ही सोमवार की हाट को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन नुमाइश मैदान की बजाय पशु अखड्ड पर जुट गए। ऐसे में आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं।

पशु मेलों पर रोक, फिर भी लग गई हाट

पशु मेलों पर रोक, फिर भी लग गई हाट

भरतपुर . गोवंश में तेजी से फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण की आशंका के बीच पशुपालन विभाग ने 11 अगस्त से आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पशु मेलों को निरस्त कर दिया है, लेकिन सोमवार को भरतपुर में इसकी अनदेखी नजर आई। विभाग ने भले ही सोमवार की हाट को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन नुमाइश मैदान की बजाय पशु अखड्ड पर जुट गए। ऐसे में आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं।

लंपी संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिला कलक्टर आलोक रंजन दो दिन इकरन स्थित गौशाला का निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी गौशाला का अवलोकन कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि इकरन स्थित गौशाला के साथ एक छौंकरवाड़ा में लंपी वायरस जैसे संक्रमण के लक्षण मिले हैं। इसके बाद विभाग ने गोवंश का उपचार शुरू कर उनके नमूने लेकर जांच को हिसार भिजवाए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। विभाग का दावा है कि लगातार गौशालाओं की निगरानी की जा रही है। ज्यादातर लक्षण वाले गौवंश रिकवर हो चुके हैं। इनमें से दो गौवंश रह गए थे, वह भी तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

यह बोले अधिकारी


गौशाला का लगातार सर्वे करा रहे हैं। ज्यादातर गोवंश इलाज के बाद ठीक हो गया है। शेष दो बचे गोवंश भी तेजी से रिकवर हो रहा है। जिले में अब कोई नया लक्षण वाला पशु नहीं मिला है। नुमाइश मैदान पर लगने वाली हाट को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क रहा। यहां 15 कार्मिक नियुक्त कर ताले लगवा दिए थे, ताकि पशु नहीं आएं। हो सकता है अखड्ड पर पशु पहुंचे हों, लेकिन इससे हमारा कोई वास्ता नहीं था।

– डॉ. नागेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र पशुपालन विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो