मृतका के मां-बाप चीखते रहे, इन्हें बेटी को मार दिया आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। मृतका के पिता व मां बार-बार ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। काफी देर की समझाइश के बाद मृतका के पिता ने मामला दर्ज कराया। साथ ही पुलिस ने जल्द ही दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।