बजरी माफिया: पुलिस फिर ग्रामीणों पर की फायरिंग
भरतपुरPublished: Dec 31, 2021 10:45:04 pm
रूपवास थाना अंतर्गत यूपी बॉर्डर से सटी घाटौली पुलिस चौकी पर शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया को रोकने पर वह बजरी डाल कर भाग निकले।


बजरी माफिया: पुलिस फिर ग्रामीणों पर की फायरिंग
भरतपुर. रूपवास थाना अंतर्गत यूपी बॉर्डर से सटी घाटौली पुलिस चौकी पर शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान bajri Mafia को रोकने पर वह बजरी डाल कर भाग निकले। पीछा करने पर police और फिर खानसूरजापुर गांव में ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन ट्रेक्टर व एक प्रतिबंधित चंबल बजरी लदी ट्रॉली को जब्त कर पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों में चालक को छुड़ाने आए पास के गांव के चार लोग भी थे।