scriptBharatpur News: जनसंख्या स्थिरता में बयाना पंचायत समिति व रूपवास सीएचसी प्रथम | Bayana Panchayat Samiti and Rupwa CHC First in Family Planning | Patrika News

Bharatpur News: जनसंख्या स्थिरता में बयाना पंचायत समिति व रूपवास सीएचसी प्रथम

locationभरतपुरPublished: Jul 08, 2019 09:36:49 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World population day) पर परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरता में बेहतरीन कार्य करने वाली नौ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित किया जाएगा।

Bayana Panchayat Samiti and Rupwa CHC First in Family Planning

Bharatpur News: जनसंख्या स्थिरता में बयाना पंचायत समिति व रूपवास सीएचसी प्रथम

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World population day) पर परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरता में बेहतरीन कार्य करने वाली नौ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रुपए, सीएचसी व पीएचसी को 50-50 हजार रुपए व पंचायत समिति को दो लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 11 जुलाई को नगर निगम के सभागार में सुबह दस बजे से समारोह आयोजित किया जाएगा।

इनको करेंगे सम्मानित
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव ने बताया कि जिलेभर में परिवार नियोजन, जनसंख्या स्थिरीकरण में बेहतरीन कार्यकरने वाली 9 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। इनमें डीग की अऊ ग्राम पंचायत, सेवर की दयोपुरा, कुम्हेर की बाबैन, नगर की भटपुरा, कामां की कनवाड़ा, भुसावर की मोलोनी, नदबई से मई, रूपवास की सैदपुरा व बयाना की तरसूमा ग्राम पंचायत शामिल हैं। साथ ही जिले में सर्वश्रेष्ठ बयाना पंचायत समिति(Bayana Panchayat Samiti ), सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपवास (Rupwa CHC ) व सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पपरेरा(कुम्हेर) है। सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि समारोह में जिले में सर्वाधिक नसबंदी केस कराने वाले सर्जन, सर्वाधिक अंतरा इंजेक्शन लगाने वाले चिकित्सा अधिकारी, सर्वाधिक नसबंदी केस कराने वाली प्रसाविका/आशा सहयोगिनियों को उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो