राजस्थान में भीषण हादसा: सकुशल बचे श्रद्धालु बोले, धन्यवाद भरतपुर... जीवनभर याद रहेगा ऐसा सेवा भाव!
भरतपुरPublished: Sep 13, 2023 10:27:06 pm
Bharatpur Horrific Road Accident : गुजरात के भावनगर के सकुशल श्रद्धालु बोले
-रात तक पहुंचेंगे सभी 12 मृतकों के शव


राजस्थान में भीषण हादसा: सकुशल बचे श्रद्धालु बोले, धन्यवाद भरतपुर... जीवनभर याद रहेगा ऐसा सेवा भाव!
भरतपुर. आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हंतरा की पुलिया पर हुए हादसे में मरने वाले 12 मृतकों के शव बुधवार रात तक गुजरात के भावनगर पहुंच जाएंगे। उन्हें चार एंबुलेंस से दोपहर को ही रवाना कर दिया गया था। बाकी सकुशल यात्रियों को एक बस से रवाना किया था।