scriptBharatpur News : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के 2006 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू, पहाड़ी के एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब 15 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान | Bharatpur Lok Sabha Election 2019 Live Update | Patrika News

Bharatpur News : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के 2006 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू, पहाड़ी के एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब 15 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान

locationभरतपुरPublished: May 06, 2019 07:43:39 am

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल 2006 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। वहीं जिले के पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीय बालिका विद्यालय में भाग संख्या 27 के बूथ की मशीन खराब हो गई, जिसे सैक्टर प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बदलवाया और करीब 15 मिनट बाद मतदान शुरू हो पाया।

Bharatpur Lok Sabha Election 2019 Live Update

Bharatpur News : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के 2006 पोलिंग बूथ पर थोड़ी ही देर में शुरू होगा मतदान, तैयारी पूरी

भरतपुर. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल 2006 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। वहीं जिले के पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीय बालिका विद्यालय में भाग संख्या 27 के बूथ की मशीन खराब हो गई, जिसे सैक्टर प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बदलवाया और करीब 15 मिनट बाद मतदान शुरू हो पाया।
क्षेत्र के 2006 मतदान केन्द्रों पर कुल 19,32,176 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से भरतपुर जिले में 17,25,983 मतदाता और कठूमर में 2,08,193 मतदाता हैं। साथ ही भरतपुर जिले में 8266 सर्विस वोटर पहले ही मतदान कर चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र में 10,31,958 पुरूष और 9,02,218 महिला मतदाता हैं। लोकसभा क्षेत्र में 519 संवेदनशील व अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बल और आरएसी के हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा संवदेनशील इलाकों में मोबाइल पार्टी का इंचार्ज स्वयं थाना प्रभारी होगा। जिले में थाना प्रभारी के नेतृत्व में 26 संवेदनशील मोबाइल पार्टी बनाई हैं। उधर, जिले के 27 अंतरराज्यीय बॉर्डर नाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही इन नाकों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
जिले के ये मतदान केन्द्र हैं संवेदनशील
लोकसभा क्षेत्र में कुल 2006 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। 2006 में से 1774 पोलिंग बूथ भरतपुर जिले में व शेष 232 बूथ कठूमर विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिले के 1774 बूथ 1274 भवनों में बनाए गए हैं। इनमें से जिले में 519 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किये गये हैं। कामां में 124, नदबई में 88, डीग-कुम्हेर में 85, वैर में 62, भरतपुर में 61, बयाना में 54 और नगर विधानसभा क्षेत्र में 45 संवेदनशली बूथ हैं। 225 संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 189 संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी। 115 संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
मतदान दिवस से पूर्व रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरुषि अजेय मलिक व पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कामां के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र इन्द्रौली व धौलेट का निरीक्षण किया। कामां के सैक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बीनवा चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरुषि अजेय मलिक ने लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा से रंजीता कोली, कांग्रेस से अभिजीत सिंह व बसपा से सूरज सिंह जाटव समेत कुल आठ प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे हैं।
वैर व बयाना विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में वैर व बयाना विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि यहां से पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली विजेता रहे थे। वहीं वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली का वैर कस्बा मायका है और बयाना में ससुराल है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत सिंह भी बयाना विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। ऐसे में दोनों विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चा में हैं।
विधानसभा चुनाव 2018 एक नजर में
डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वेन्द्र सिंह, बयाना से कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव, वैर से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव व कामां से कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान विजयी रहे। इसी तरह भरतपुर से रालोद प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग, नगर से बसपा प्रत्याशी वाजिब अली, नदबई से बसपा प्रत्याशी जोगेन्द्र अवाना ने जीत दर्ज की। पूरे जिले में भाजपा का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया था।
जिले में विधानसभावार मतदाता
विधानसभा कुल
कठूमर 208737
कामां 239732
नगर 226795
डीग-कुम्हेर 240963
भरतपुर 260312
नदबई 266625
वैर 252110
बयाना 242358
कुल 1937632

ये रहेगा जाब्ता
11 कंपनी- केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बल
4 कंपनी-आरएसी
200 जवान-बॉर्डर होम गार्ड
1310 जवान- राजस्थान होम गार्ड
2700 जवान-जिला व बारां, झालावाड़ एवं पीटीएस भरतपुर
15 जवान-वनपाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो