भरतपुर

यहां 80 साल के बुजुर्ग को नहीं मिली व्हीलचेयर तो कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बुजुर्ग मतदाता

भरतपुर. लोकसभा क्षेत्र के हलैना के गांव गोविंदपुरा के बूथ संख्या 110 पर तपती दोपहरी में दोपहर 12 बजे एक युवक 80 साल के बुजुर्ग को अपने कंधे पर लादकर मतदान केन्द्र की तरफ बढ़ता दिखा।

भरतपुरMay 06, 2019 / 01:48 pm

shyamveer Singh

यहां 80 साल के बुजुर्ग को नहीं मिली व्हीलचेयर तो कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बुजुर्ग मतदाता

भरतपुर. लोकसभा क्षेत्र के हलैना के गांव गोविंदपुरा के बूथ संख्या 110 पर तपती दोपहरी में दोपहर 12 बजे एक युवक 80 साल के बुजुर्ग को अपने कंधे पर लादकर मतदान केन्द्र की तरफ बढ़ता दिखा। बूथ संख्या 110 पर मतदान करने पहुंचा यह बुजुर्ग गांव गोविंदपुरा निवासी मनोहरी प्रजापत था, जिसे कंधे पर लाने वाला युवक बुजुर्ग का पड़ौसी सतेन्द्र सिंह था। युवक ने बताया कि मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर की कोई व्यवस्था नहीं थी। न ही घर से मतदान केन्द्र तक कोई बुजुर्ग मतदाता को लाने वाला था। ऐसे में मजबूरन बुजुर्ग को कंधे पर लादकर लाना पड़ा। वहीं बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए आतुर था। लेकिन इस दृश्य ने सुविधाओं के लाख दावे करने वाले प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। प्रशासन का दावा था कि लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक लाने व वापस घर पहुंचाने के उचित प्रबंध किए गए हैं।
 

क्षेत्र में 2006 मतदान केन्द्र
आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। क्षेत्र के 2006 मतदान केन्द्रों पर कुल 19,32,176 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से भरतपुर जिले में 17,25,983 मतदाता और कठूमर में 2,08,193 मतदाता हैं। साथ ही भरतपुर जिले में 8266 सर्विस वोटर पहले ही मतदान कर चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र में 10,31,958 पुरूष और 9,02,218 महिला मतदाता हैं।

Home / Bharatpur / यहां 80 साल के बुजुर्ग को नहीं मिली व्हीलचेयर तो कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बुजुर्ग मतदाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.