scriptभरतपुर लोकसभा क्षेत्र की नदबई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 राउण्ड की मतगणना होगी | bharatpur lok sabha election result-2019 | Patrika News

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की नदबई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 राउण्ड की मतगणना होगी

locationभरतपुरPublished: May 23, 2019 10:54:41 am

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. भरतपुर लोकसभा सीट की मतणगना शुरू हो चुकी है। सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त सेवानियोजित मतदाताओं के डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई है। मतगणना केन्द्र पर कमरों के ताले रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आरूषि अजेय मलिक की मौजूदगी में खोले गए। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की नदबई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 राउण्ड की मतगणना होगी।

bharatpur lok sabha election result-2019

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के आठ प्रत्याशियों की किस्मत का आठ बजे खुलेगा पिटारा, पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

भरतपुर. भरतपुर लोकसभा सीट की मतणगना शुरू हो चुकी है। सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त सेवानियोजित मतदाताओं के डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई है। मतगणना केन्द्र पर कमरों के ताले रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आरूषि अजेय मलिक की मौजूदगी में खोले गए। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की नदबई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 राउण्ड की मतगणना होगी।

वीवीपैट काउन्टिंग बूथ के रूप में समस्त विधानसभावार मतगणना कक्षों में टेबिल नं. 5 को वीवीपैट काउन्टिंग बूथ के रूप में मार्क किया गया है। वीवीपैट की पर्चियों की गणना निर्धारित रीति से की जायगी। विधानसभावार लॉटरी रैण्डमली चयनित 5 मतदान केन्द्रों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना ईवीएम की गणना पूर्ण हो जाने के उपरान्त की जायेगी। इस हेतु मतदान केन्द्र संख्यांक की नियत आकार की पर्चियां पूर्व से प्रभारी चुनाव स्टोर द्वारा तैयार की जायेगी। उनमें से विधानसभावार 5-5 पर्चियां पर्यवेक्षक की उपस्थिति में निकाली जाएंगी।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दस मतगणना टेबल
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आरूषि अजेय मलिक ने बताया कि मतगणना में आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना कक्ष निर्धारित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 मतगणना टेबल लगाई गयी है। कामां में 25, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर और कठूमर में 24-24, वैर और बयाना में 27-27 और नदबई में 30 राउन्ड की मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रोऑब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाईजर तथा एक गणन सहायक की नियुक्ति की गयी है। टेबलों पर नियुक्त किये गणन अभिकर्ता विशिष्ट विधानसभा क्षेत्र एवं विशिष्ट टेबल के लिए नियुक्त होंगे तथा उसी टेबल की मतगणना की कार्यवाही का अवलोकन करने के लिए अधिकृत होंगे।

ये हैं विधानसभावार कमरा नम्बर
कठूमर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 नम्बर कक्ष में, कामां की मतगणना 22 नम्बर कमरे में, नगर की 8 नम्बर कमरे में, डीग-कुम्हेर की 5 नम्बर कमरे में, भरतपुर की 1 नम्बर कमरे में, नदबई की 25 नम्बर कमरे में, वैर की 16 नम्बर कमरे में, बयाना की 11 नम्बर कमरे में हो रही है। ईटीपीबीएस की गणना प्रत्येक मतगणना कक्ष में 2 टेबिल एवं कमरा नं. 12 में 13 टेबलों पर की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो