scriptआधी रात को हॉस्टल में डीजे, एमबीबीएस के सौ छात्र सस्पेंड | Bharatpur News: 100 MBBS students suspended | Patrika News

आधी रात को हॉस्टल में डीजे, एमबीबीएस के सौ छात्र सस्पेंड

locationभरतपुरPublished: Sep 08, 2019 02:03:04 pm

Submitted by:

santosh

भरतपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों को आधी रात में तेज आवाज में डीजे बजाना व डांस करना भारी पड़ गया।

dj_dance.jpg

भरतपुर। भरतपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों को आधी रात में तेज आवाज में डीजे बजाना व डांस करना भारी पड़ गया। अनुमति लिए बिना डीजे बजा रहे वर्ष 2018 बैच के 100 एमबीबीएस छात्रों को कॉलेज प्राचार्य ने 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी को तुरंत हॉस्टल खाली करने के आदेश भी जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार 6 सितम्बर की रात 10:50 बजे हॉस्टल से तेज म्यूजिक की आवाज पूरे परिसर में गूंजने लगी। तेज आवाज सुनकर परिसर के आवासों में रह रहे 3-4 फैकल्टी मैम्बर हॉस्टल (बॉय) के बाहर पहुंचे। हॉस्टल में तेज म्यूजिक पर वर्ष 2018 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट डांस कर रहे थे।

आधी रात को हॉस्टल में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने व अगले दिन कक्षाओं में नहीं पहुंचने पर वर्ष 2018 के पूरे बैच को 30 दिन के लिए सस्पेंड किया है। सभी को हॉस्टल खाली करने के निर्देश भी दिए हैं।
डॉ. रचना नारायण, प्राचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज भरतपुर।

 

फोटो— प्रतीकात्मक तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो