भरतपुर

Bharatpur news: Mumbai में बजा अलार्म, एटीएम तोडऩे आए भाग निकले चोर

जिले के पहाड़ी कस्बे में शनिवार रात (Punjab National Bank) के एटीएम को तोडऩे की वारदात समय रहते टल गई।

भरतपुरJul 21, 2019 / 12:18 pm

rohit sharma

atm

भरतपुर. जिले के पहाड़ी कस्बे में शनिवार रात (Punjab National Bank) के एटीएम को तोडऩे की वारदात समय रहते टल गई। हाई सिक्योरिटी से जुड़े एटीएम में वारदात करने की फिराक के दौरान बैंक के सिक्योरिटी सेल के (Mumbai) स्थित मुख्यालय में अलार्म बजा, जिस पर सुरक्षा अधिकारियों ने बिना समय गवाते हुए भरतपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले अज्ञात जने भाग निकले। बताया जा रहा है कि पहाड़ी कस्बे के पीएनबी बैंक के एटीएम को रात में अज्ञात जनों ने तोडऩे का ले जाने का प्रयास किया।
 

वारदात करने की फिराक में आए बदमाशों ने जैसे ही एटीएम से छेडख़ानी शुरू की तो एटीएम की सिक्योरिटी में लगी टीम को मुंंबई में सूचना मिली। जिस पर उन्होंने घटना के संबंध में शनिवार रात करीब 1.30 बजे बैंक प्रबंधक को मोबाइल पर सूचना दी। जिस पर बैंक कर्मी ने पुलिस कंट्रोल रूम व थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़े गए और वह तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले अज्ञात जने मौके से भाग निकले। घटना स्थल से पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर है। इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। ये घटना उस समय हुई है, जब जिले में गश्त व्यवस्था पर उद्योनगर व चिकसाना थाने के अंतर्गत हुई लूट व हत्या की वारदातों के बाद विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसपी ने स्वयं अपने निगरानी में अलग से एक टाइगर मोबाइल पार्टी का गठन किया है जो रात्रि गश्त व्यवस्था की जांच करेगी और लापरवाही मिलने पर संबंधित पार्टी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर, इससे पहले पहाड़ी कस्बे में ही अज्ञात जनों ने एक बैंक की पीछे बनी दूसरी दीवार में सेंधमारी करने का प्रयास किया। इसकी भी जानकारी बैंक प्रबंधन को शनिवार को मिली, जिस पर पुलिस को सूचना दी थी।

Home / Bharatpur / Bharatpur news: Mumbai में बजा अलार्म, एटीएम तोडऩे आए भाग निकले चोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.