भरतपुर

उदयपुर की घटना के विरोध में भरतपुर रहा पूरी तरह बंद, इंटरनेट से पाबंदी हटाई

-लक्ष्मण मंदिर से मुख्य बाजार में निकाली रैली, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

भरतपुरJul 02, 2022 / 09:17 pm

Meghshyam Parashar

उदयपुर की घटना के विरोध में भरतपुर रहा पूरी तरह बंद, इंटरनेट से पाबंदी हटाई

भरतपुर. उदयपुर में हुई घटना के विरोध में शनिवार को सकल हिंदू समाज की ओर से भरतपुर बंद का आह्वान किया गया। सुबह से शाम तक शहर के मुख्य बाजार में दुकानें पूरी तरह बंद रही। लक्ष्मण मंदिर से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। शहर के धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने पूरे दिन प्रदर्शनकारियों के पीछे चलते हुए गश्त की। बंद से दवा की दुकानों को बाहर रखा गया। सकल हिंदू समाज की ओर से मुख्य बाजार सहित सेवर में छह टोलियों में मुख्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बाजार बंद कराया गया। इसके बाद बंद समर्थक लक्ष्मण मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां से जामा मस्जिद, चौबुर्जा, मोरी चार बाग, मथुरा गेट व बिजली घर होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर में हुई घटना को लेकर नारेबाज की। इसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन दिया। इसके कुछ देर बाद ही संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की ओर से इंटरनेट पर पाबंदी हटाने का आदेश जारी कर दिया। इस पर दोपहर तीन बजे से इंटरनेट सेवा भी सुचारू कर दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक महेंद्र सिंह मग्गो, विभाग संघचालक भागीरथ सिंह, जिला संघचालक सतीश भारद्वाज, नगर संघचालक राकेश खंडेलवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, सत्येंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष बृजेश अग्रवाल, विहिप के जिलाध्यक्ष उदयसिंह, अमित चौधरी, अभयवीर सिंह सोलंकी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सौरभ ताखा, व्यापार महासंघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप जघीना, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका विनीता सैनी, शैलेष कौशिक, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन रारह आदि उपस्थित थे।
कल वैर बंद रखने का लिया निर्णय

वैर. कस्बे के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। इसमें चार जुलाई को वैर बंद का आह्वान करते हुए ज्ञापन देने का निर्णय लिया। विश्व हिंदू परिषद संयोजक कमलकांत सैनी ने बताया कि हिंदू संगठन एवं खंड वैर संघ संचालक आनंद धावई, खंड कार्यवाह गोवर्धन शर्मा, बालचंद श्रोत्रिय एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष राधे जिंदल, सब्जी मंडी समिति अध्यक्ष जल सिंह सैनी, भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक हुई। इसमें उदयपुर हत्याकांड में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में राखी लाल सैनी, पूरन महावर, सतपाल चौधरी, संजय सोनी, राघवेंद्र सैनी, राहुल दत्तात्रेय, योगेश भारद्वाज, राजेंद्र गुप्ता, अमर सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।
डीग में मेडिकल तक रहे शाम तक बंद

डीग. हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर शहर के व्यापारियों व दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। कस्बे में मेडिकल सहित अन्य दुकानें लगभग सांय तक बंद रही। हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों के साथ अन्य लोगों ने सुबह लक्ष्मण मंदिर के समक्ष एकत्रित होकर शहर में जुलूस निकाला। जुलूस शहर के मुख्य बाजारों व मार्गों से होते हुए निकला। जुलूस के बाद संगठन के लोगों ने राज्यपाल के नाम सीओ आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह, भाजपा अध्यक्ष अनिल कुमार, विहिप जिलाध्यक्ष भूरीसिंह, विमलेश गुर्जर, दाऊदयाल नसवारिया, दिनेश पचौरी, गौरव सोनी, मोहित ठाकुर, गिरीश शर्मा, लखपत गुर्जर, कुक्कू नसवारिया, श्याम ठाकुर आदि थे।

Home / Bharatpur / उदयपुर की घटना के विरोध में भरतपुर रहा पूरी तरह बंद, इंटरनेट से पाबंदी हटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.