भरतपुरPublished: Jul 14, 2023 01:24:49 pm
santosh Trivedi
Gangster Kuldeep Jaghina: आरबीएम अस्पताल में मृतक कुलदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि बुधवार रात 10.30 बजे कुलदीप की हत्या करने के आरोपियों ने गांव जघीना में जश्न मनाया।
Gangster Kuldeep Jaghina : बदले की आग 10 माह 8 दिन तक जली। बेशकीमती जमीन पर चौधराहट को लेकर जंग छिड़ी तो दोनों ही हिस्ट्रीशीटरों को जान से हाथ धोना पड़ा। कृपाल की हत्या हुई तो कुलदीप की जान सलाखों में तो सुरक्षित रही, लेकिन उसे जेल से बाहर निकालने को साजिश रची गई। एक मेल के जरिए कुलदीप को पेशी पर लाया गया। यह भी सोची समझी रणनीति के तहत हुआ। एक दिन पहले बदलापुर की स्क्रिप्ट पर मुहर लगी। हत्या में शामिल रहे आरोपियों की एक दिन पहले की लोकेशन कोर्ट परिसर में बताई जा रही है।