scriptbig update on Gangster Kuldeep Jaghina murder case | Kuldeep Jaghina हत्याकांड: 24 घंटे पहले लिखी खून से सनी स्क्रिप्ट, हत्या के आरोपियों ने गांव में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात | Patrika News

Kuldeep Jaghina हत्याकांड: 24 घंटे पहले लिखी खून से सनी स्क्रिप्ट, हत्या के आरोपियों ने गांव में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

locationभरतपुरPublished: Jul 14, 2023 01:24:49 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Gangster Kuldeep Jaghina: आरबीएम अस्पताल में मृतक कुलदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि बुधवार रात 10.30 बजे कुलदीप की हत्या करने के आरोपियों ने गांव जघीना में जश्न मनाया।

kuldeep_jaghina_1.jpg

Gangster Kuldeep Jaghina : बदले की आग 10 माह 8 दिन तक जली। बेशकीमती जमीन पर चौधराहट को लेकर जंग छिड़ी तो दोनों ही हिस्ट्रीशीटरों को जान से हाथ धोना पड़ा। कृपाल की हत्या हुई तो कुलदीप की जान सलाखों में तो सुरक्षित रही, लेकिन उसे जेल से बाहर निकालने को साजिश रची गई। एक मेल के जरिए कुलदीप को पेशी पर लाया गया। यह भी सोची समझी रणनीति के तहत हुआ। एक दिन पहले बदलापुर की स्क्रिप्ट पर मुहर लगी। हत्या में शामिल रहे आरोपियों की एक दिन पहले की लोकेशन कोर्ट परिसर में बताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.