बाइक बोट घोटाला: पुलिस ने ठगी मामले में पकड़े 3 कंपनी निदेशक
मथुरा गेट थाना पुलिस ने बाइक बोट प्रकरण में जांच करते हुए कंपनी के आरोपी तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर
Updated: April 27, 2022 09:40:23 pm
भरतपुर. मथुरा गेट थाना पुलिस ने बाइक बोट प्रकरण में जांच करते हुए कंपनी के आरोपी तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मथुरा गेट थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई राकेश शर्मा ने मय जाब्ते कार्रवाई कर आरोपी संजय भाटी पुत्र रतनसिंह भाटी गुर्जर निवासी चिटठी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी, राजेश पुत्र शंकरलाल निवासी खुर्जा थाना कोतवाली खुर्जा जिला बुलन्दशहर व करनपालसिंह पुत्र केहरीसिंह जाट निवासी गंगासागर डिफेन्स कॉलोनी मवाना रोड मेरठ थाना भावनपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 8 अगस्त 2020 को केदारसिंह पुत्र खमानी लोधी निवासी ग्राम बझेरा थाना चिकसाना ने संजय भाटी पुत्र रतनसिंह भाटी, राजेश भारद्वाज, करन पालसिंह समस्त डायरेक्टर्स व कर्मचारी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड जीआईपीएल ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर के खिलाफ शिकायत की। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपने आपको प्रचारित किया। साथ ही सेमिनार कर लोगों को उक्त कम्पनी में राशि विनियोजित करने के लिए उकसाया। इसी के तहत 20 दिसम्बर 2017 को शहर में सेमिनार की। इसमें कंपनी ने कहा कि बाइक टैक्सी की कीमत 62 हजार 100 रुपए विनियोजित करने पर कम्पनी द्वारा 9 हजार 765 रुपए प्रतिमाह लाभाश बगैहरा के रुप में दिया जाएगा। इन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर 2018 को टैक्सी की कीमत 1.24 लाख रुपए हो जाएगी। उसने भ्रमित होकर नवम्बर 2018 को 62 हजार 100 रुपया जमा करवा दिए। लेकिन उसके बाद उपरोक्त आरोपियों ने तयशुदा राशि का प्रतिमाह भुगतान अदा नहीं किया गया और टालमटोल करते रहे। आरोप है कि यह लोग कई लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश करा चुके हैं। बताया कि आरोपी करनपाल ने एक पोस्टेड चेक 10 जनवरी 2020 को 1 लाख 14 हजार 380 रुपए का नोवल कोऑपरेटिव बैंक का उसके नाम जारी किया। उसने चेक को बैंक ऑफ बडौदा शाखा में जमा कराया जिस पर बैंक चेक सीरिजों को ही निरस्त घोषित कर दिया।

बाइक बोट घोटाला: पुलिस ने ठगी मामले में पकड़े 3 कंपनी निदेशक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
