scriptबाइक चोर गिरोह के चार जने पकड़े, फिरौती नहीं मिलने पर बेच देते थे पार्ट्स | Bike thieves arrested four people | Patrika News

बाइक चोर गिरोह के चार जने पकड़े, फिरौती नहीं मिलने पर बेच देते थे पार्ट्स

locationभरतपुरPublished: Jun 18, 2017 11:39:00 am

Submitted by:

rohit sharma

पुलिस ने बाइक चोरी मामले में गिरोह के चार जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक मिस्त्री भी शामिल है। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। इन्होंने जयपुर से करीब एक दर्जन बाइक चोरी करने की वारदातें कबूली हैं।

पुलिस ने बाइक चोरी मामले में गिरोह के चार जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक मिस्त्री भी शामिल है। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। इन्होंने जयपुर से करीब एक दर्जन बाइक चोरी करने की वारदातें कबूली हैं।
थाना प्रभारी नेमीचन्द ने बताया कि सूचना मिली कि नगला वक्ता रोड पर एक व्यक्ति चोरी की बाइकलेकर नदबई आ रहा है। जिस पर एसआई रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी कराई। यहां टिंकू मीना बाइक लेकर आता दिखा। वह पुलिस को देख खेत में कूदकर भाग गया।
आरोपित कस्बा निवासी पूरन जाट के घर में घुस गया। पुलिस को पूरन जाट के छप्परपोश मकान में अमित एवं नहना बैठे मिले। पुलिस ने मौके से टिंकू को पकड़ लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी कर अमित और पूरन को लाकर देता है। यह दोनों चोरी की बाइकों की फिरोती लेतें हैं। फिरौती नहीं मिलने पर यह बाइकों को नहना मिस्त्री के साथ पूरन के घर पार्टसों को खोलकर अन्य बाइकों में फिट कर देते हैं।
पुलिस ने आरोपित नगलावक्ता निवासी अमित पुत्र लेखराज जाट व नहना पुत्र राधेश्याम जाटव, कस्बा निवासी पूरन पुत्र निहालसिंह जाट तथा चैनपुरा खेरली निवासी टिंकू मीणा पुत्र सुखचंद मीणा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच बाइक जब्त की हैं। इनमें तीन बाइक सही और दो बाइकों के पाटर््स मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो